सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: गुरु नानक चैरिटेबल मैडिकल सेंटर द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निशुल्क विशाल मेडिकल जाँच शिविर का आयोजन गुरुनानक चैरिटेबल मेडिकल सेंटर द्वारा गुरुद्वारा कॉम्पलैक्स टी टी नगर में रविवार को आयोजित किया गया। कैंप में फिजियोथैरेपी की चाइल्ड स्पेशलिस्ट, जर्नल मैडिसन, चर्मरोग, नाक कान गला, हृदय रोग,दांतों और नेत्ररोग के स्पेशलिस्ट उपस्थित रहे हैं, कैंप में लगभग 1152 मरीज़ों की जाँच की गई। डॉक्टरों के परामर्श अनुसार मरीज को निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गई, साथ ही BMD टेस्ट निःशुल्क किया गया, निशुल्क मैडिकल कैंप की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। श्री सबनानी ने कहा कि सिख समाज अपनी सेवा भावना के लिए पूरे विश्व में अपनी अलग ही पहचान रखता है, सिख समाज हर विपत्ति में सबसे पहले आकर समाज की सेवा में लग जाता है,आज भी जिस भी क्षेत्र में गुरुद्वारा होता है वहां पर कोई भूखा नहीं सो सकता। श्री सबनानी ने सेंटर की गतिविधियों की प्रशंसा की और उन्हें विश्वास दिलाया के मेरे द्वारा भी आपको कोई सहयोग चाहिए हो तो उसके लिए आपका सेवक सदा आपके साथ है। मैं गुरु नानक देव जी से अरदास करता हूं की सभी रोगी जल्द से जल्द रोग मुक्त हो। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष जे पी एस अरोरा ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया, इस अवसर पर बसंत राठी, श्रीमती मनप्रीत ग़ौर, राम उपकार प्रीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे, आभार चेयरमैन कुलदीप सिंह गुलाटी द्वारा किया गया।