सापोरो । भारत के गुरप्रीत सिंह को ऐंठन के कारण टोक्यो ओलंपिक की पैदल चाल स्पर्धा के बीच से ही हटना पड़ा है। गुरप्रीत पुरूषों की 50 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्घा में तेज गर्मी और उमस के साथ ही ऐंठन के कारण बीच में ही हट गये। गुरप्रीत ने 35 किमी की दूरी दो घंटे 55 मिनट 19 सेकंड में पूरी की और इसी कारण वह 51वें स्थान पर रहे। इसके बाद वह थककर अलग बैठ गए जिसके बाद मेडिकल टीम ने उनकी सहायता की। गुरप्रीत का इससे पहले व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तीन घंटे 59 मिनट और 42 सेकंड का रहा है जो उन्होंने फरवरी में राष्ट्रीय पैदलचाल चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतकर बनाया था। पदल स्पर्धा शुरू होने के समय सापोरो ओडोरी पार्क पर तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस था पर कुछ समय बाद ही यह बढकर 30 डिग्री तक पहुंच गया। उस समय उमस भी 80 फीसदी थी। इस कारण कुल 59 खिलाड़ियों में से 12 बीच में ही अयोग्य हो गए, या उन्हें हटना पड़ा। इस स्पर्धा का स्वर्ण पोलैंड के डेविड तोमाला ने वहीं रजत जर्मनी के जोनाथन हिलबर्ट और कांस्य पदक कनाडा के इवान डंफी ने जीता।