सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भोपाल गुजराती समाज के द्वि वार्षिक चुनाव गुजराती भवन में रविवार को संपन्न हुए। इसमें संजय पटेल 283 मत प्राप्त कर अध्यक्ष पद पर विजयी रहे। वे लगातार 12वीं बार अध्यक्ष चुने गए। उनके प्रतिद्वंदी राजेंद्र पटेल को 25 मत मिले। संजय पटेल ने कहा कि वह और उनकी कार्यकारिणी निःस्वार्थ भाव से समाज के सदस्यों के हितों की योजनाए लाएंगे और तन मन धन से सेवा करेंगे ।
इसके पूर्व संजय पटेल की पूरी पैनल निर्विरोध निर्वाचित हुई जिसमें उपाध्यक्ष-चेतन नवीनभाई पटेल , सचिव- मिनेश पुरषोत्तम पटेल, कोषाध्यक्ष-भावेश कोठरी, कार्यकारिणी सदस्य अमित पटेल ,आलोक मेहता, संजीव पटेल, नवीन नाकरानी पटेल, राजेश पटेल, निमेश पारिख , शांतिभाई पारिख , हर्षद पाटीदार , योगेंद्र लाड़ निर्विरोध निर्वाचित हुए ।
चुनाव अधिकारी देवेंद्र मेहता ने बताया कि रविवार को गुजराती समाज के संपन्न हुए द्विवार्षिक चुनाव वर्ष 2024-26 में संजय पटेल भारी मतों से विजय हुए और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी राजेंद्र शांतिलाल पटेल को मिले 25 वोटो के मुकाबले 283 मत प्राप्त कर प्रचंड जीत हासिल की, जो की कुल वोटिंग का करीब 92% है।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय पटेल ने अपनी इस जीत को समाज के सभी सदस्यों को समर्पित की और कहा कि 92% वोट समाज के सदस्यों के हैं । यह उनकी नही , सदस्यों की जीत है । उन्होंने कहा कि वह और उनकी कार्यकारिणी निस्वार्थ भाव से समाज के सदस्यों के हितों की योजनाए लाएंगे और तन मन धन से सेवा करेंगे ।