सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2025 के 64वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 33 रन की हार का सामना करना पड़ा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235/2 का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में गुजरात की टीम 202/9 रन ही बना सकी। यह गुजरात की मौजूदा सीजन में चौथी हार है और लखनऊ के खिलाफ लगातार दूसरी हार रही।

हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि प्लेऑफ से पहले टीम की रणनीति में बदलाव करना भारी पड़ गया। उन्होंने कहा, “हमने 15-20 रन अतिरिक्त खर्च किए। अगर हम लखनऊ को 210-220 रन तक रोक पाते तो मैच का रुख अलग होता। हमने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन विकेट नहीं मिला। इसके बाद अगले 14 ओवर में उन्होंने 180 रन बना लिए, जो काफी था। हम 17वें ओवर तक मुकाबले में बने थे।”

शुभमन ने आगे कहा कि शाहरुख खान और रदरफोर्ड ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। उन्होंने भरोसा जताया कि अगला मैच जीतना टीम के लिए जरूरी होगा और उन्हें अपनी लय जल्दी वापस हासिल करनी होगी।

इस हार के साथ गुजरात टाइटंस की प्लेऑफ की राह मुश्किल होती दिख रही है, और अब टीम को जल्द रणनीति सुधारने की आवश्यकता है ताकि वह वापसी कर सके।

#गुजरातटाइटंस #लखनऊसुपरजायंट्स #आईपीएल2025 #शुभमनगिल #क्रिकेट #हार #मैचविश्लेषण #क्रिकेटन्यूज