सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड– न्यूज़ भोपाल: गुजरात जायंट्स ने विमेंस प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में यूपी वॉरियर्स पर 8 रन की जीत हासिल की है। इस जीत टीम ने प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी हैं। गुजरात का आखिरी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से 13 मार्च को होगा। अरुण जेटली मैदान पर गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाए। जवाब में यूपी की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। शबनम शकील को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 11 रन देकर 3 विकेट लिए।
रोमांचक मोड़ पर प्लेऑफ की रेस
गुजरात की जीत से विमेंस प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन की प्लेऑफ रेस रोमांचक मोड़ पर है। मौजूदा स्थिति में तीनों टीमों के पास प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के मौके हैं। दिल्ली और मुंबई पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं। ऐसे में बेंगलुरु, गुजरात और यूपी के बीच एक स्थान के लिए रेस है। आगे समझिए समीकरण…
बेंगलुरु को आखिरी मैच जीतना होगा बेंगलुरु के पास 6 अंक हैं। टीम को आखिरी मुकाबला मुंबई से खेलना है। यदि बेंगलुरु मंगलवार को मुंबई से होने वाला मैच जीत लेती है, तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। इस स्थिति में यूपी और गुजरात बाहर हो जाएंगी। यदि बेंगलुरु हारती है, तो यूपी और गुजरात की उम्मीदें कायम रहेंगी, क्योंकि यूपी के पास भी 6 अंक हैं और गुजरात अपना आखिरी मैच जीतकर 6 अंक तक पहुंच सकती है।
यूपी के लिए बेंगलुरु और गुजरात का हारना जरूरी यूपी की टीम चाहेगी कि बेंगलुरु और गुजरात की टीमें अपने-अपने आखिरी मुकाबले बड़े अंतर से हार जाएं और उनका रन रेट यूपी से कम हो।
बेंगलुरु की हार के साथ गुजरात को बड़े अंतर से जीतना होगा गुजरात की टीम प्रार्थना करेगी कि बेंगलुरु की टीम अपने आखिरी मुकाबले में मुंबई से हार जाए। ऐसे में गुजरात को 13 मार्च को दिल्ली के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी।