भोपाल । थाना जीआरपी हबीबगंज के क्षेत्रातर्गत बुधनी घाट में डंडा मार कर मोबाइल गिराकर लूट की धटनाओं की रोकथाम एवं पतारसी हेतु हितेश चौधरी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में व श्रीमति प्रतिमा एस. मैथ्यूल अति. पुअरे भोपाल तथा एन.के. रजक उप पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के मार्गदर्शन में जीआरपी हबीबगंज ने कानून विवादित बालक को अभिरक्षा में लेने में सफलता प्राप्त की।
फरियादी प्रवेज पिता इमरान उम्र 21 वर्ष निवासी जूनियर हाई स्कुल के पास ग्राम माधवपुर हजरतपुर तहसील रूडकी थाना गगनहर जिला हरिद्वार (उतराखंड) मो.न.- 8171083354 दिनांक 12/07/2021 को अपने दोस्त मोईन के साथ रायपुर से निजामुद्दीन की यात्रा ट्रेन 04079 गोंडवाना एक्सप्रेस में कर रहा था। बुधनी के जंगल में ट्रेन की गेट पर फरियादी एवं उसका दोस्त गेट पर बैठ कर जंगल का विडियो बना रहे थे । उसी दौरान एक अज्ञात लड़का फरियादी के हाथ पर डंडा मारकर मोबाइल गिराकर लूट कर भाग गया । डंडे से फरियादी के दोस्त को भी चोट आई । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जीआरपी हबीबगंज में अपराध क्रमांक 128/21 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
फरियादी अजाज खान पिता अहमद खान उम्र 35 वर्ष निवासी तौहीद मस्जिद के पास खरय्या नगर अमरावती थाना नागपुरी गेट बल गाँव रोड। फरियादी 04063 गोंडवाना एक्सप्रेस के कोच एस 1 बर्थ 44 पर स्टेशन बुधनी से निकले के बाद बुदनी घाट के जगंल आने के बाद मोबाइल से वीडियो बनाते समय कोई अज्ञात बदमाश ने डंडा मारकर मोबाइल गिराकर लूट कर भाग गया ।मोबाइल विवों कंपनी का सफ़ेद रंग का कीमती 22990/- रुपए । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जीआरपी हबीबगंज में अपराध क्रमांक 135/21 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
दौराने विवेचना दिनांक 24.10.21 को विधि विरुद्ध बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई । जो मामले की घटना घटित करना स्वीकार किया । जिसके कब्जे से मामले का लूटा गया मोबाइल रियल मी कीमती 18500/- रूपये का जप्त कर बालक से पुनः पूछताछ की गई तो और भी मोबाइल डंडा मारकर गिराकर चोरी करना/लूटना बताया । जिसके कब्जेई से पर विभिन्न कम्पनियों के 9 नग मोबाइल कीमती 1,42,000/- रूपये के जप्त कर बाल संप्रेक्षण गृह भोपाल दाखिल किया गया हैं । जप्त सुदा मोबाईलो के मालिको की तलाश की जा रही हैं । जिसमे और भी आपराधिक प्रकरणों के खुलासा होने की सम्भावना हैं।
इस संबंध में ज्ञात हो कि इस बालक के पिता राधेश्याम भिलाला को पूर्व में ही थाना जीआरपी हबीबगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसके द्वारा भी इस तरह से झाड़ियों में छिप कर वीडियो बना रहे / मोबाइल पकड़कर खड़े यात्रियों के हाथ में डंडा मारकर मोबाइल छीनने की कई घटनाएं घठित की गई थी। जीआरपी हबीबगंज की टीम ने लगातार आसूचना संकलन करते हुए पतारसी के गंभीर प्रयास किए तो यह खुलासा हुआ था कि यह आरोपी झाड़ियों में छिपा रहता है और ट्रेन आने की स्थिति में लंबे डंडे से यात्रियों के हाथ में चोट पहुंचाता है और मोबाइल गिरा कर लूट लेता है.।इस तरह की घटनाएं बेहद चिंताजनक रही हैं क्योंकि इससे यात्रियों के साथ गंभीर हादसा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था। घटनाओं की गंभीरता को संवेदनशीलता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने विशेष मुहिम चलाकर इन अपराधियों की धरपकड़ के प्रयास किए और यह विशेष सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार आरोपी का नाम/पता – कानून विवादित बालक उम्र 14 वर्ष
सराहनीय कार्य – उक्त प्रकरण में कउनि एम.एस.सोमवंशी ,सउनि विजय तिवारी ,सउनि रामदयाल तेकाम ,आर. 104 नजर दौल ,आर. 738 मयंक बघेल, की सराहनीय भूमिका रही।
बरामद माल -9 नग मोबाइल विभिन्न कम्पनियों के कीमती 1,42,000/- रुपये ।