सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : काफी समय से इमरान हाशमी अपनी फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। उनकी यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को समीक्षकों ने सराहा और दर्शकों से भी इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, लेकिन इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ‘ग्राउंड जीरो’ संघर्ष करती नजर आ रही है। रिलीज के पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर फिल्म का प्रदर्शन फीका रहा, हालांकि वीकेंड पर इसकी कमाई में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘ग्राउंड जीरो’ ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 2.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म का भारत में कुल कारोबार 5.20 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। ‘ग्राउंड जीरो’ ने पहले दिन महज 1.15 करोड़ रुपये की धीमी शुरुआत की थी, जबकि दूसरे दिन इसकी कमाई 1.9 करोड़ रुपये रही थी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का अनुमानित बजट करीब 200 करोड़ रुपये है।
‘ग्राउंड जीरो’ का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने किया है। यह फिल्म फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी है और सच्ची घटनाओं पर आधारित है। कहानी बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने 2003 में एक बड़े ऑपरेशन का नेतृत्व किया था, जिसमें कुख्यात आतंकवादी राणा ताहिर नदीम, जिसे गाजी बाबा के नाम से भी जाना जाता है, मारा गया था। फिल्म में सई ताम्हणकर और जोया हुसैन ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।
#ग्राउंड_जीरो #बॉक्स_ऑफिस #फिल्म_समाचार #कमाई #वीकेंड_कलेक्शन