भोपाल।  किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने मध्यप्रदेश के तीन युवा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने हरदा के अनुज जैन को जिले और मध्यप्रदेश का नाम रोशन करने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी।

मंत्री श्री पटेल ने हरदा के नेशनल इंफोर्मेटिक सेंटर (एनआईसी) से अमेरिका के केलिफोर्निया में रहकर मैथ्स-साइंस और अर्थ-साइंस में रिसर्च कर रहें अनुज से वर्चुअली संवाद किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अनुज की तरह ही हरदा के अन्य विद्यार्थी भी विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर जिले को हर क्षेत्र में नम्बर वन बनाएंगे।