सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भाभा विश्वविद्यालय में नव प्रवेशित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि  आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संघटन मंत्री एवम आयुष मंत्रालय के एडवाइजरी बोर्ड के एक्जीक्यूटिव मेंबर अशोक कुमार वार्ष्णेय, विशिष्ठ अतिथि एवम कार्यक्रम के अध्यक्ष भरत शरण सिंह  चेयरमैन मध्य प्रदेश निजी विश्व विद्यालय विनियामक आयोग भोपाल, ग्रुप के चैयरमेन सुनिल कपूर , विश्व विद्यालय के कुलगुरू दिलीप कुमार डे , आरोग्य भारती के कार्यकारणी सदस्य मिहिर कुमार की गरिमामय उपस्थिति में किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं मां सरस्वती के समक्ष्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार वार्ष्णेय ने छात्र जीवन में अनुशासन एवं समय अनुपालन के साथ व्यावहारिक जीवन की बारीकियों से छात्रों को अवगत कराया तो विशिष्ट अतिथि भरत शरण सिंह ने छात्रों को अपने उज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं देते हुए देश के विकास में अपनी ऊर्जा के सकारात्मक प्रयोग का ज्ञान दिया।

ग्रुप के चेयरमैन सुनिल कपूर ने सभी नव प्रवेशित छात्रों को देश विदेश के  अहम पद प्राप्त कर सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

कुलगुरू दिलीप कुमार डे ने अपने संबोधन में  कहा कि “हम आपका भाभा विश्वविद्यालय में सभी का स्वागत करते हैं। हमें उम्मीद है कि आप अपने अकादमिक और व्यक्तिगत जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे

विश्व विद्यालय के कुलसचिव श्याम पाटकार द्वारा प्रवेशित छात्रों को विश्वविद्यालय के इतिहास, अकादमिक कार्यक्रमों, शोध गतिविधियों और अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। छात्रों को विश्वविद्यालय के नियमों और विनियमों के बारे में भी बताया गया।ग्रुप के डायरेक्टर मनोज कुमार शुक्ला ने उपस्थित सभी लोगो का आभार व्यक्त किया

ओरिएंटेशन प्रोग्राम के बाद,सभी नव प्रवेशित छात्रों का व्हाइट कोड सेरेमनी किया गया। छात्रों को विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और सुविधाओं का भ्रमण कराया गया।

भाभा विश्वविद्यालय में इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है, जो छात्रों को विश्वविद्यालय के अकादमिक और प्रशासनिक वातावरण से परिचित कराता है।

#भाभा_विश्वविद्यालय, #ओरिएंटेशन_प्रोग्राम, #शिक्षा, #विद्यार्थी