कैलिफोर्निया । महज 15 साल की उम्र में ग्रेजुएशन यह सुनकर अजीब लगाता हैं।लेकिन इस मासूम से दिखने वाले लड़के की पांचवीं डिग्री है।पांचवीं डिग्री वह भी महज 4 साल के अंदर, उनकी ये प्रतिभा कई लोगों के लिए उदाहरण है। उन्होंने 15 साल की उम्र में यूनिवर्सिटी ऑफ नेवादा से ग्रेजुएशन की है।वह अपनी मेधावी क्षमता के कारण लोगों के बीच काफी चर्चित भी हैं।15 वर्षीय लड़के का नाम जैक रिको है।
जैक कैलिफोर्निया में अपने परिजनों के साथ रहते हैं। शुरुआत में जैक रिको को उनकी मां ने घर पर ही पढ़ाया था।लेकिन शुरुआती चार साल तक,तब उनकी मां ने उन्हें जो हो सकता था, वह सब कुछ पढ़ाया।लेकिन इसके बाद बच्चे की जिज्ञासा को लेकर ऐसा कुछ नया नहीं बचा, जो वह पढ़ा सके।
जब जैक की उम्र 11 साल की हुई,तब उन्होंने प्लेसमेंट एग्जाम दिया।एग्जाम में उन्होंने इतने ज्यादा अंक प्राप्त किए कि जैक को कॉलेज लेवल के कोर्स में एडमिशन मिल गया।महज दो साल के अंदर ही जैक को 13 साल की उम्र में 4 एसोसिएट डिग्री मिल गईं।ये चार एसोसिएट डिग्री इतिहास, सोशल बिहेवियर, आर्ट और ह्यूमन एक्सप्रेशन और सोशल साइंस में थी।इस तरह वह कैलिफोर्निया के कॉलेज से डिग्री पाने वाले पहले शख्स बन गए।
जब वह 14 साल के हुए,तब उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ नेवादा में क्लास लेना शुरू कर दिया। इसी 14 दिसंबर को उन्हें इतिहास में बैचलर डिग्री मिली है। अब जैक सोच मास्टर डिग्री लेने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।लेकिन उससे पहले वह थोड़ा रिलैक्स भी करना चाहते हैं।बैचलर डिग्री कोर्स में उन्हें 3.78 ग्रेड प्वाइंट मिले हैं।जैक ने बताया कि अपने पहले दो सेमेस्टर में वह पूरी तरह तैयार थे।