भोपाल । भारतीय रेलवे में डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। इसी तरह पश्चिम मध्य रेल में भी डिजिटल तकनीक का उपयोग करते हुए यात्री सुविधाओं को अधिक से अधिक बढ़ोत्तरी की जा रही है। रेलवे में समय की सही जानकारी गाडिय़ों की समयपालनता के लिए बहुत उपयोगी रही है। रेलवे में समय के लिए डिजिटल जीपीएस क्लॉक का ही उपयोग किया जा रहा है। पमरे के तीनों मंडलों में कुल 83 स्टेशनों पर डिजिटल जीपीएस क्लॉक स्थापित किया गया है।
जबलपुर मंडल में 26 स्टेशन जबलपुर, मदनमहल, श्रीधाम, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, सिहोरा, कटनी साउथ, कटनी, कटनी मुड़वारा, ब्यौहारी, मैहर, सतना, रीवा, रीठी, सैलया, बांदकपुर, बखलेटा, दमोह, पथरिया, गणेशगंज, घटेरा, जरुआखेड़ा, खुरई, सागर एवं मालखेड़ी स्टेशनों पर डिजिटल जीपीएस क्लॉक स्थापित किया गया है। भोपाल मंडल में 17 स्टेशन- भोपाल, हबीबगंज, बीना, इटारसी, होशंगाबाद, विदिशा, गुना, गंजबासौदा, साँची, हरदा, मंडीबामौरा, अशोकनगर, मुंगावली, ब्यावरा राजगढ़, संत हिरदाराम नगर एवं मंडीदीप स्टेशनों पर डिजिटल जीपीएस क्लॉक स्थापित किया गया है। कोटा मंडल में 40 स्टेशन- कोटा, सवाई, माधोपुर, भरतपुर, भवानीमंडी, गंगापुर सिटी, हिण्डौनसिटी, रामगंजमंडी, सुवासरा, इंदरगढ़ सुमेरगंज मंडी, छबरा गुगोर, झालावाड़ रोड, केशोराय पाटन, नारायणपुर टटवाडा, पिंगोरा, भौंरा, बूंदी, शामगढ़, श्रीमहाबीरजी, महिदपुर रोड़, मोरक, कापरेन, पिलैदा, जाजन पट्टी, अन्तह विक्रमगढ़, आलोट, दकनिया तलाब, बयाना, गरोठ, रवथा रोड, फतेह सिंहपुरा, चौमहला, लाखेरी, बारा, धुँआखेड़ी, डाढदेवी, मलारना, अतरू, सालपुरा, मंडलगढ़, झालावाड़ सिटी एवं सोगरिया स्टेशनों पर जीपीएस क्लॉक की सुविधा उपलब्ध है।
इन डिजिटल जीपीएस क्लॉक में कई विशेषताएं हैं
इस जीपीएस सिस्टम को सैटेलाइट के साथ सिंक्रनाइज करके समय को 24 घंटे उपडेट रखता है। जीपीएस क्लॉक सिस्टम में इथरनेट डिस्प्ले के साथ समय को टाइम जोन से समायोजित रखता है। ये डिजिटल डिस्प्ले काफी मजबूत रहते हैं। इसका केबिनेट एलूमिनियम का बना होता है। सैटेलाइट संचार नेटवर्क प्रणाली का रेलवे नेटवर्क के साथ बेहतर सिंक्रनाइज किया गया है। जीपीएस रिसीवर सिग्नल के माध्यम से डीकोड करते हुए उसे सिंक्रनाइज करते हैं।