सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: प्रोड्यूसर और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा के करियर के डाउनफॉल के बारे में बात की। इंडस्ट्री के नंबर हीरो रहे गोविंदा के साथ प्रोड्यूसर ने इल्जाम, शोला और शबनम, आंखे जैसी कई हिट फिल्में प्रोड्यूस की है। पहलाज निहलानी ने बताया कि गोविंदा का अंधविश्वास उनके करियर के बर्बाद होने का कारण रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि गोविंदा को कभी भी डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार’ ऑफर नहीं हुई थी। पहलाज निहलानी ने ‘फ्राइडे टॉकीज’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि गोविंदा का करियर कैसे बर्बाद हो गया? उन्होंने कहा- गोविंदा धीरे-धीरे अंधविश्वासी होते गए थे। अपने अंधविश्वासों के कारण लोगों को अपने कपड़े बदलने का निर्देश देते थे। उनको लगता था कि सेट पर झूमर गिरने वाला है और लोगों को दूसरी तरफ हटने के लिए कहते थे। कुछ खास दिनों में शूटिंग करने से मना कर देते थे। हमेशा शूटिंग पर देर से आते थे। लेट लतीफी और अंधविश्वास उनके डाउनफॉल का कारण बना। गोविंदा कई बार अपने इंटरव्यू में इस बात का दावा कर चुके हैं कि उन्हें डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार’ ऑफर नहीं हुई थी। लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया था। पहलाज निहलानी ने गोविंदा के इस झूठ से भी पर्दा उठाया है। उन्होंने कहा- मैंने गोविंदा के साथ ‘अवतार’ नाम से फिल्म शुरू की थी। लेकिन फिल्म पूरी नहीं हो पाई और वह डिब्बाबंद हो गई। ‘अवतार’ टाइटल से पता नहीं उनके दिमाग में क्या आया कि दावा करने लगे कि हॉलीवुड की अवतार कर रहे हैं। उसके दिमाग का डिस्क घूम गया और हिंदी भाषा से इंग्लिश में चला गया। बता दें कि गोविंदा की आखिरी फिल्म ‘रंगीला राजा’ पहलाज निहलानी ने ही प्रोड्यूस की थी। 2019 में रिलीज इस फिल्म को सिकंदर भारती ने डायरेक्ट की थी। यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही। इस फिल्म के बाद आज तक पहलाज निहलानी ने कोई फिल्म नहीं बनाई है और गोविंदा ने भी किसी फिल्म में काम नहीं किया है।