सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 90 के दशक में गोविंदा की फैन फॉलोइंग जितनी बड़ी थी, उतनी शाहरुख खान और सलमान खान की भी नहीं है। बहुत सारे एक्टर अपने करियर में जितनी हिट फिल्में नहीं दे पाते थे, उससे ज्यादा गोविंदा ने एक साल में हिट फिल्में दी थीं। एक समय में उन्होंने 75 फिल्में साइन कर लीं। लगातार दो सप्ताह तक सेट पर काम करते रहे। जिसकी वजह से बीमार हो गए थे, लेकिन काम के प्रति उनके जुनून को देखकर ऐसा लगता था कि अब उन्हें कोई नहीं रोक सकता है।
आज की तारीख में शाहरुख और सलमान की जगह गोविंदा का नाम होता है, लेकिन 21 का दशक आते ही गोविंदा की फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगीं। उनके खिलाफ काफी कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो चुकी थी। एक समय ऐसा आया जब फिल्में मिलनी बंद हो गईं। जो फिल्में बनकर तैयार थीं, वो थिएटर तक नहीं पहुंच पाईं। आखिर गोविंदा के डाउनफॉल के पीछे की असली वजह क्या है?
21 दिसंबर 1963 को जन्मे गोविंदा आज 61 साल के हो गए हैं। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं, उनके बारे में कुछ खास बातें…
एक्टिंग विरासत में मिली, फिर भी कड़ी मेहनत करनी पड़ी
गोविंदा के पिता अरुण कुमार आहूजा अपने दौर के एक मशहूर कलाकार थे। उन्होंने 30-40 फिल्मों में काम किया था। वहीं, गोविंदा की मां निर्मला देवी शास्त्रीय गायिका थीं, जो फिल्मों के लिए गीत गाया करती थीं। फिल्मी बैकग्राउंड होने के बाद भी गोविंदा ने बड़े संघर्ष के बाद इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने फिल्म ‘लव 86’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। यह फिल्म सुपरहिट रही थी और इसने गोविंदा को रातोंरात स्टार बना दिया था।
दिलीप कुमार ने 25 फिल्में छोड़ने की सलाह दी थी
डेब्यू फिल्म के बाद गोविंदा के पास कई फिल्मों के ऑफर आने लगे। 21 साल की उम्र में उन्होंने 75 फिल्में साइन कर ली। एक बार वह 16 दिनों तक पूरी नींद सोए नहीं थे, क्योंकि वह लगातार दो सप्ताह तक सेट पर काम कर रहे थे। जिसकी वजह से वह सेट पर बीमार हो जाते थे और लगातार काम करने की वजह से उन्हें अक्सर अस्पताल जाना पड़ता था। मनीष पॉल के साथ पॉडकास्ट इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा था- दिलीप कुमार साहब ने मुझे 25 फिल्में छोड़ने की सलाह दी थी। उन्होंने सलाह दी कि स्वस्थ रहना जरूरी है।
एक साल में 14 फिल्में रिलीज हुईं
गोविंदा ने अपने करियर में 165 से ज्यादा फिल्में की हैं। 80 और 90 के दशक में गोविंदा के सितारे बहुत बुलंद थे। उस वक्त वे जिस फिल्म में होते थे वह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होती थी। उनके करियर में एक ऐसा भी दौर आया, जब एक साल में उनकी लगातार 14 फिल्में रिलीज हुईं । कहा जाता है कि उस दौर में गोविंदा तीनों खान को टक्कर देते थे।
सलमान खान के लिए छोड़ दी थी फिल्म
जब गोविंदा का करियर पीक पर था, तब उन्होंने सलमान खान के लिए फिल्म ‘जुड़वा’ छोड़ दी थी। इस बात का खुलासा गोविंदा ने खुद ही एक इंटरव्यू के दौरान किया था। गोविंदा ने कहा था- उस वक्त मेरा करियर बुलंदियों पर था। जिन दिनों ‘जुड़वा’ की शूटिंग चल रही थी, एक बार रात को करीब 2-3 बजे मेरे पास सलमान का कॉल आया।
उसने कहा ची ची भैया आप और कितनी हिट्स देंगे। मैंने उससे पूछा क्यूं क्या हुआ? उसने कहा, ‘आप जिस ‘जुड़वा’ फिल्म की शूटिंग अभी कर रहे हैं वो प्लीज छोड़ दीजिए और मुझे दे दीजिए। फिल्म के साथ आपको उसका डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी वही देना होगा।’ गोविंदा ने वह फिल्म सलमान खान को दे दी, लेकिन उनके करियर में एक दौर ऐसा आया, जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगीं। गोविंदा को लगने लगा कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है।
सुनील शेट्टी से काम मांगने पहुंच गए
राजनीति से मोहभंग होने के बाद गोविंदा जब फिल्मों में वापसी कर रहे थे, तब सुनील शेट्टी से काम मांगने पहुंच गए। दरअसल, सुनील शेट्टी फिल्म ‘भागमभाग’ प्रोड्यूस कर रहे थे। इस फिल्म में वे खुद ‘बाबला’ का किरदार निभाने वाले थे। जब गोविंदा को पता चला कि सुनील शेट्टी फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं, तब वे सुनील शेट्टी के पास जा पहुंचे और उनसे कहा कि वह इस फिल्म में उनको काम दे दें। क्योंकि उन्हें काम की सख्त जरूरत है। सुनील शेट्टी ने यारी दोस्ती में गोविंदा को अपना रोल दे दिया। इस फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार और गोविंदा नजर आए थे।
‘पार्टनर’ में काम देकर सलमान ने उतारा था कर्ज
सलमान खान की फिल्म ‘पार्टनर’ उनके भाई सोहेल खान ने पराग सांघवी के साथ प्रोड्यूस की थी। जब गोविंदा का करियर पीक पर था, तब उन्होंने सलमान खान के लिए फिल्म ‘जुड़वा’ छोड़ दी थी। गोविंदा का जब डाउनफॉल आया तो सलमान ने अपने भाई सोहेल को बोलकर गोविंदा को ‘पार्टनर’ के लिए चुना।
हालांकि, उस समय गोविंदा और फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे। ‘पार्टनर’ के बाद सलमान और गोविंदा के बीच रिश्ते बिगड़ गए। दरअसल, गोविंदा चाहते थे कि उनकी बेटी टीना आहूजा को सलमान फिल्म ‘दबंग’ में लॉन्च करें, लेकिन सलमान ने फिल्म में टीना को लॉन्च ना करके सोनाक्षी सिन्हा को लॉन्च किया। यहीं से गोविंदा और सलमान खान के रिश्ते बिगड़ने लगे।
#गोविंदा #बॉलीवुड #75फिल्में #मनोरंजन #अभिनेता