इन्दौर । राज्यपाल मंगुभाई पटेल चार दिवसीय भ्रमण पर आज इन्दौर आये। इन्दौर आगमन पर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र तथा कलेक्टर मनीष सिंह ने राज्यपाल की अगवानी कर उनका आत्मीय स्वागत किया। रेसीडेंसी में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों ने भी राज्यपाल से भेंट कर उनका स्वागत किया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगुभाई पटेल इन्दौर में 21 दिसम्बर तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल पटेल 20 दिसम्बर सोमवार को प्रात: 11 बजे वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। अगले दिन 21 दिसम्बर मंगलवार को प्रात: 11 बजे अरविंदो यूनिवर्सिटी में सीकल सेल प्रजेंटेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात राज्यपाल पटेल अपरान्ह 4 बजे शासकीय दन्त चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचकर महाविद्यालय के हीरक जयंती समारोह में शामिल होंगे। वे 21 दिसम्बर को शाम 5.20 बजे उज्जैन के लिये रवाना होंगे।