भोपाल । भोपाल के कोटरा सुल्तानाबाद स्थित प्राथमिक शासकीय स्कूल में शनिवार सुबह आग लग गई। आग लगने की सूचना स्कूल प्रभारी को रहवासियों से मिली। शिक्षकों के साथ आसपास के लोग भी स्कूल में जमा हो गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है। इसमें किसी तरह की जन हानि तो नहीं हुई, लेकिन विभाग के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए। बताया जाता है कि यह स्कूल शिक्षा द्वारा प्राइवेट स्कूलों को मान्यता देने संबंधी कागजात हैं। अधिकारियों का कहना है कि इसमें पुराना सामान रखा हुआ था।

कोटरा सुल्तानाबाद के नया बसेरा में शासकीय प्राथमिक स्कूल है। यहां की टीचर आया सिसोदिया ने बताया कि उन्हें स्कूल में आग लगने की सूचना स्कूल प्रभारी केके गौतम ने सुबह करीब 9 बजे दी थी। मौके पर पहुंचने पर स्कूल के एक कमरे में आग लगी थी। आसपास के लोग जाम थे। पुलिस और फायर की टीम भी आ गई। गेट को खोला गया, तो अंदर बड़ी आग थी। उसे लोगों की मदद से फायर टीम ने बुझा दिया। बच्चों के आने का समय सुबह 10.30 बजे का रहता है, इसी कारण आग लगने के दौरान कोई भी बच्चा परिसर में नहीं था। यह कागजात नया बसेरा स्कूल के नहीं है। शिक्षा विभाग के द्वारा यहां दूसरे कार्यक्रम से जुड़े कागजात रखे गए हैं। इससे ज्यादा जानकारी नहीं है।

बीआरसी कार्यालय के कागजात

स्कूल शिक्षा विभाग की सभी योजनाएं ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेट (बीआरसी) के द्वारा किया जाता है। स्मार्ट सिटी के काम के चलते टीटी नगर से नए शहर के बीआरसी कार्यालय को शिफ्ट किया गया। इसी के मुख्य दस्तावेज नया बसेरा स्कूल के एक कमरे में रखे गए। यह लंबे समय से यहीं पड़े हुए हैं। आग से यहीं के कागजात जल गए। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि आग लगने के बाद टीम वहां गई थी। संबंधित अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं। अभी तक की जानकारी में ज्यादा कुछ खास नुकसान नहीं है।

स्कूल के समय बच्चे नहीं थे

अच्छी बात यह रही कि स्कूल के समय यहां पर बच्चे नहीं थे। पहली से 5वीं तक की क्लास के यहां पर करीब 150 बच्चे हैं। स्कूल की टीचर आया सिसोदिया ने बताया कि आग स्कूल परिसर के खाली पड़े कमरों में से एक में लगी थी। इससे दूसरे कमरे में प्रभावित नहीं हुए, लेकिन आग वाले कमरे से सटे दो अन्य कमरों को भी बंद कर दिया गया है।