भोपाल। कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया के निर्देश पर जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा गुरूवार को अनुमानित लगभग 3 करोड़ 54 लाख रूपए मूल्य की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

तहसील हुज़ूर के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में कोलूखेड़ी पटवारी हल्का नम्बर – 54 स्थित शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 262 नोईयत शासकीय वृक्षारोपण रकबा १.९१० हेक्टर के अंश भाग 1800 वर्ग फीट पर पक्की दुकान निर्माण कर एवं 3200 वर्गफिट रिक्त भूमि पर किया गया अवैध कब्जा हटाया गया।

अतिक्रमण कर्ता सईद पटेल पुत्र शकूर खां, निवासी-कोलूखेड़ी से पूर्व में भी इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था,  जिस पर अतिक्रमणकर्ता सईद पटेल आत्मज शकूर खा द्वारा पुनः अवैध निर्माण कर लिया गया था।