भोपाल/ ग्वालियर । उप नगर ग्वालियर के हजीरा स्थित सब्जी मंडी को तोड़ कर गरीबों का दमन करने और छात्र नेताओं को पर झूठे मामले दर्ज करने के विरोध में शनिवार को कांग्रेस ने धरना दिया। इस धरना में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ भी शामिल हुए हैं। कमल नाथ 10 मिनट के लिए धरना में पहुंचे, पूर्व मुख्यमंत्री बोले हैं कि प्रदेश की तस्वीर अपने सामने रख लीजिए। ग्वालियर की मंडी तो एक उदाहरण है हर जगह, हर जिले में जो अन्याय हो रहा है। कमल नाथ का साथ मत देना, कांग्रेस का साथ नहीं देना पर सच्चाई का साथ देना। सच्चाई का साथ दोगे तो प्रदेश का भविष्य सुरक्षित होगा।

धरना स्थल पर कमल नाथ ने सब्जी विक्रताओं से कहा आज मुझे खुशी हो रही है कि मैं यहां आपके संघर्ष के बीच बैठा हूं। आप सच्चाई पर चलते रहें, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि जब भी आपको मेरी जरुरत होगी मैं आपके साथ खड़ा दिखाई दूंगा। यह मेरा आपसे वादा है। कुछ देर यहां रुकने के बाद वह कमलनाथ निजी कार्यक्रम में शामिल होने निकल गए। उनके साथ कांग्रेस नेता सुभाष यादव, पूर्व मंत्री व विधायक जयवर्धन सिंह भी आए थे।