होशंगाबाद। खनिज साधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान हमने कई अपनों को खोया है। इस विपदा में प्रशासन स्वास्थ, नगरपालिका, पुलिस आदि समस्त शासकीय अमले द्वारा दिन-रात संघर्ष कर अपनी जान को जोखिम में डालकर मानवता की सेवा की है , कोरोना वारियर्स की इस सेवाभावना को प्रणाम है। प्रभारी मंत्री श्री सिंह शनिवार को होशंगाबाद तहसील सोहागपुर में आयोजित नगर परिषद सोहागपुर के देनवा विकास भवन के लोकार्पण और कोरोना वॉरियर्स के सम्मान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

प्रभारी मंत्री सिंह ने कार्यक्रम में 45 लाख की लागत से बने नगर परिषद सोहागपुर के नवनिर्मित देनवा विकास भवन कार्यालय का लोकार्पण किया और  सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत सोहागपुर, बाबई एवं केसला के 34 ग्रामों की 9.35 करोड़ की लागत की नवीन रेट्रोफिटिंग नल जल योजना का भूमि पूजन किया। इस अवसर सांसद उदयप्रताप सिंह, विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, विधायक पिपरिया ठाकुरदास नागवंशी,  दर्शन सिंह चौधरी,  माधवदास अग्रवाल ,  हरि शंकर जायसवाल,  राकेश जादोन,  मुदगल , संतोष मालवीय,  मंजू अहिरवार,  कलेक्टर  नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक  गुरुकरण सिंह, एसडीएम भारती मेरावी, एसडीओपी  शिवेन्दु जोशी, तहसीलदार  पुष्पेंद्र निगम एवं अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।