नई दिल्ली । इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की कई घटनाएं सामने आने के बाद सरकार ने फिलहाल ऐसे नए वाहनों के लॉन्च पर रोक लगा दी है। इनकी कंपनियों से कहा गया है कि आग लगने की घटनाओं की जांच पूरी होने तक कोई नया वाहन लॉन्च न किया जाए। जानकारी के मुताबिक रोड, ट्रांसपोर्ट और हाइवेज मंत्रालय ने सोमवार को इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों की बैठक बुलाई थी। इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं पर चर्चा हुई।

एक अधिकारी ने बताया कि ईवी बनाने वाली कंपनियों को बताया गया है कि जब तक लगने की घटनाओं की जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब तक नए वाहनों के लॉन्च से परहेज करें। इन कंपनियों से कहा गया है कि अगर किसी बैच के स्कूटर में आग लगने का घटना हुई है तो उस बैच को वापस मंगाया जाए। कई कंपनियों ने यह प्रक्रिया शुरू कर दी है। हाल में इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की कई घटनाएं हुई हैं जिनमें जानमाल का भी नुकसान हुआ है।

इसके मद्देनजर ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने पिछले हफ्ते कहा था कि कंपनियों को खुद ही ऐसे वाहनों को वापस मंगाना चाहिए। गडकरी के बयान के एक हफ्ते बाद ओला, ओकिनावा और प्योर ईवी ने करीब 7,000 इलेक्ट्रिक वाहन वापस बुलाए हैं। एक अधिकारी ने कहा ‎कि जिन कंपनियों के स्कूटरों में आग लगने की घटनाएं नहीं हुई हैं, उन्हें भी बिक चुके वाहनों को दुरुस्त करने को कहा गया है। सरकार ने ईवी बनाने वाली कंप‎नियों से कहा है कि वे चार्जिंग सेफ्टी और आग की घटनाओं से बचने के लिए उपभोक्ताओं को एजुकेट करें।