भोपाल । महंगाई, जासूसी कांड के विरोध में एवं बेरोजगारों की आवाज बन कर कल 11 अगस्त को मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस पहले तो विधानसभा का घेराव कर रही थी, लेकिन मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री युवा कांग्रेस के इस घेराव से इतने डर गए कि उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही को समय से पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया,जो संविधान की मान्य परंपराओं की अनदेखी है।
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि सरकार ने भले ही विधानसभा को स्थगित कर दिया है, लेकिन इससे हम युवाओं का जोश कम होने वाला नहीं है, हम कल ही 11 अगस्त के घेराव को यथावत रखते हुए अब मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे ,जिसमें मध्य प्रदेश के हर जिला,विधानसभा और ब्लॉक स्तर तक के हजारों पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
डॉक्टर भूरिया ने यह भी बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हम से बचने की कितनी ही कोशिश क्यों न कर लें, युवा कांग्रेस उन्हें और उनकी भ्रष्ट सरकार को बेनकाब करके ही दम लेगी।
आप ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री निवास के इस घेराव के पूर्व 10:00 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय परिसर में एक जनसभा होगी, जिसमें भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद दिग्विजय सिंह ,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी,कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता अजय सिंह सहित कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेतागण इस सभा को संबोधित करेंगे।