नॉटिंघम । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि बारिश के कारण इंग्लैंड के खिलाफ यहां हुए पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में टीम के हाथों से जीत का अवसर निकल गया। मैच के अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 157 रनों की जरूरत थी और उसे पास नौ विकेट थे पर बारिश के कारण पांचवे व अंतिम दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इस कारण मैच ड्रॉ हो गया। पांचवें दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो पाया जिससे भारत के मैच जीतने की संभावनाएं समाप्त हो गयीं। विराट ने कहा, ‘हमने तीसरे और चौथे दिन बारिश की उम्मीद की थी पर बारिश पांचवें दिन भी हुई। हम यहां खेलने का आनंद ले रहे थे। हम मजबूत शुरुआत करना चाहते थे। पांचवें दिन हमें पता था कि हमारे पास मौका है। हमें लगा कि हमने मैच में पकड़ बना ली है। पहली पारी में बढ़त लेना अहम था।’

उन्होंने कहा, ‘हम सिर्फ मैच बचाने के लिए नहीं खेलना चाहते थे। हमारा लक्ष्य इसे जीतना था। हमने जो बढ़त ली थी वो काफी अहम थी। पिच की स्थिति और तेजी देखी जा सकती थी पर इस टीम ने लय बनाए रखी। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज हमेशा ब्लॉकबस्टर होती है, ऐसे में हम अब अगले टेस्ट के लिए तैयार हैं।’ मैच में पांचवें और अंतिम दिन रविवार को एक भी गेंद फेंके बिना दिन का खेल रद्द होने से दोनों टीमों को बराबर बराबर चार-चार अंक मिल गये हैं।