आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: 81वें गोल्डन ग्लोब्स में मशहूर डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने बेस्ट पिक्चर समेत 5 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। वहीं मार्गोट रोबी स्टारर फिल्म ‘बार्बी’ ने सिनेमैटिक एंड बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट अवाॅर्ड अपने नाम किया।
किलियन और लिली बने बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस
सेरेमनी में एक्टर किलियन मर्फी ने फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ के लिए बेस्ट एक्टर (ड्रामा) कैटेगरी का अवॉर्ड अपने नाम किया। वहीं एक्ट्रेस लिली ग्लैडस्टोन को फिल्म ‘किलर्स ऑफ द फ्लाॅवर मून’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा) के अवॉर्ड से नवाजा गया। गोल्डन ग्लोब्स 2024 में बार्बी सबसे ज्यादा 9 और ओपेनहाइमर को 8 कैटेगरी में नॉमिनेशंस मिले थे। सेरेमनी में ‘द होल्डओवर्स’ और ‘पुअर थिंग्स’ जैसी फिल्मों को भी बहुत सराहना मिली।
टेलर स्विफ्ट से लेकर निकोलस केज तक हुए शामिल
अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल्टन होटल में किया गया था। इवेंट में निकोलस केज, मार्गोट रोबी, लियोनार्डो डिकैप्रियो, मेरिल स्ट्रीप, फ्लोरेंस पुघ, एंजेला बैसेट, टेलर स्विफ्ट, दुआ लिपा समेत कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए।
‘पुअर थिंग्स’ फेम एमा स्टोन भी चमकीं
बेस्ट फिल्म- म्यूजिकल/कॉमेडी कैटेगरी में फिल्म ‘पुअर थिंग्स’ विनर रही। फिल्म की लीड एक्ट्रेस एमा स्टोन को फिल्म के लिए म्यूजिकल/कॉमेडी कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। एमा ने फिल्म में बेला का रोल प्ले किया था। यह उनके करियर का दूसरा गोल्डन ग्लोब्स है।
टीवी सीरीज में ‘सक्सेशन’ ने जीते 4 अवॉर्ड्स
टीवी सीरीज ड्रामा कैटेगरी में ‘सक्सेशन’ ने सबसे ज्यादा 4 अवॉर्ड्स अपने नाम किए। शो के चौथे और फाइनल सीजन को बेस्ट ड्रामा का अवॉर्ड मिला। इससे पहले 2020 में इसके दूसरे और 2022 में इसके तीसरे सीजन ने भी बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब्स अपने नाम किया था।
यहां पढ़िए विनर्स की पूरी लिस्ट..
बेस्ट फिल्म (ड्रामा)- ओपेनहाइमर
बेस्ट एक्टर (ड्रामा)- किलियन मर्फी,‘ओपेनहाइमर’
बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा)- लिली ग्लैडस्टोन, ‘किलर्स ऑफ द फ्लाॅवर मून’
बेस्ट डायरेक्टर (ड्रामा)- क्रिस्टोफर नोलन, ‘ओपेनहाइमर’
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (ड्रामा)- रॉबर्ट डाउनी जूनियर, ‘ओपेनहाइमर’
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (ड्रामा)- डाइविन जॉय रैंडोल्फ, ‘द होल्डओवर्स’
बेस्ट फिल्म (म्यूजिकल और कॉमेडी)- पुअर थिंग्स
बेस्ट एक्टर (म्यूजिकल और कॉमेडी)- पॉल जियामाटी, ‘द होल्डओवर्स’
बेस्ट एक्ट्रेस (म्यूजिकल और कॉमेडी)- एमा स्टोन, ‘पुअर थिंग्स’
बेस्ट (टीवी सीरीज ड्रामा)- सक्सेशन
बेस्ट एक्टर (टीवी सीरीज ड्रामा)- कीरन कल्किन, ‘सक्सेशन’
बेस्ट एक्ट्रेस (टीवी सीरीज ड्रामा)- सारा स्नूक, ‘सक्सेशन’
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (टीवी सीरीज ड्रामा)- मैथ्यू मैकफैडेन, ‘सक्सेशन’
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (टीवी सीरीज ड्रामा)- एलिजाबेथ डेबिकी, ‘द क्राउन’
बेस्ट टीवी सीरीज (म्यूजिकल और कॉमेडी)- द बियर
बेस्ट एक्टर टीवी सीरीज (म्यूजिकल और कॉमेडी)- जैरेमी एलन व्हाइट, ‘द बियर’
बेस्ट एक्ट्रेस टीवी सीरीज (म्यूजिकल और कॉमेडी)- एयो एडेबिरी, ‘द बियर’
बेस्ट (लिमिटिड सीरीज)- बीफ
बेस्ट एक्टर (लिमिटिड सीरीज)- स्टीवन युन, ‘बीफ’
बेस्ट एक्ट्रेस (लिमिटिड सीरीज)- एली वोंग, ‘बीफ’
सिनेमैटिक एंड बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट- बार्बी
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- वॉट वॉज आई मेड फॉर? बार्बी
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर- लुडविग गोरान्सन ‘ओपेनहाइमर’
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म- द बॉय एंड द हीरेन
बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म- एनाटॉमी ऑफ ए फाॅल
बेस्ट परफॉर्मेंस स्टैंड अप कॉमेडी टीवी- रिकी गेरवाइस, ‘रिकी गेरवाइस: आर्मागेडन’
बेस्ट स्क्रीनप्ले- जस्टिन ट्राइट और ऑर्थर हरारी