सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:  इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 17 मई को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 92,301 रुपए था, जो 24 मई को बढ़कर 95,471 रुपए पर पहुंच गया। यानी एक हफ्ते में सोना 3,170 रुपए महंगा हुआ। वहीं, चांदी की कीमत 94,606 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 96,909 रुपए हो गई, यानी 2,303 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

वर्तमान में देश के प्रमुख महानगरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत इस प्रकार है: दिल्ली में ₹98,230, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में ₹98,080, और भोपाल में ₹98,130। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमतें भी इसी अनुपात में बढ़ी हैं।

इस साल अब तक सोने की कीमत में ₹19,309 की बढ़ोतरी हुई है। 1 जनवरी को सोना 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो अब बढ़कर 95,471 रुपए तक पहुंच चुका है। चांदी भी इसी दौरान ₹10,892 महंगी हुई है।

विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें $3,700 प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं, जिससे भारत में 10 ग्राम सोने का भाव साल के अंत तक ₹1.10 लाख तक जा सकता है। इस बीच, उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे केवल BIS हॉलमार्क युक्त, 6 अंकों वाले HUID नंबर वाला प्रमाणित सोना ही खरीदें।

#सोना #चांदी #मुद्रास्फीति #गोल्डप्राइस #सिल्वरप्राइस #बाजार #कीमतें #इन्वेस्टमेंट #सोनेकीकीमत #चांदीकीकीमत