मुंबई ।एमसीएक्स पर बुधवार को अक्टूबर वायदा सोने का भाव 0.15 फीसदी प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि सितंबर वायदा चांदी की कीमत में 0.14 फीसदी की गिरावट आई है। भारतीय बाजारों में सोने का भाव गिरकर करीब 4 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। बुधवार को एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा सोना का भाव 0.15 फीसदी प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि सितंबर वायदा चांदी की कीमत में 0.14 फीसदी की गिरावट आई है। एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा सोने का दाम 68 रुपए की तेजी के साथ 46,030 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव में 1.3 फीसदी गिरावट आई है। वहीं सितंबर वायदा चांदी की कीमत 86 रुपए की गिरावट के साथ 62,550 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले तीन सत्रों में चांदी की कीमत 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटी है। कमोडिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक पीली धातु की कीमतों में यह गिरावट मजबूत अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी नौकरी के आंकड़ों के कारण आई है। बता दें कि मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 176 रुपए की गिरावट के साथ 45,110 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। सोमवार को सोना 45,286 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 898 रुपए की गिरावट के साथ 61,765 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 62,663 रुपए के स्तर पर बंद हुई थी।