मुंबई। घरेलू बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी की वायदा कीमत में बढ़त देखी जा रही है। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.4 फीसदी ऊपर 47,430 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 0.35 फीसदी बढ़कर 62,941 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। पिछले सत्र में सोना 0.15 उछला और चांदी में 0.9 फीसदी की गिरावट आई थी। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम से अब भी 8770 रुपए नीचे है। वैश्विक बाजारों में हाजिर सोने का दाम 0.1 फीसदी बढ़ा और इसकी कीमत 1,793.68 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 23.54 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। वहीं प्लैटिनम 0.3 फीसदी बढ़कर 982.52 डॉलर पर रहा। डेल्टा वैरिएंट के मामले फैलने से बढ़ती चिंताओं के बीच व्यापारी और निवेशक सतर्क हैं। असमान वैश्विक आर्थिक सुधार और डॉलर के मुकाबले रुपए में उतार-चढ़ाव से कीमती धातुओं की कीमत प्रभावित होती है। स्वर्ण ईटीएफ सोने की कीमत पर आधारित होते हैं। पीली धातु के दाम में आए उतार-चढ़ाव पर ही इसका दाम भी घटता-बढ़ता है। मालूम हो कि ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है। एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोने को अधिक महंगा बनाता है।