मुंबई । सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को तेजी देखने को मिल रही है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को 46,858 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ सोना 72 रुपए की बढ़त के साथ 46,930 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला है। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को 63,592 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई चांदी 118 रुपए की गिरावट के साथ 63,474 रुपए प्रति किलो के स्तर पर खुली है। सोने की कीमतों में भले ही सोमवार को बड़ी गिरावट नहीं देखी जा रही है, लेकिन लंबी अवधि में सोना करीब 9 हजार रुपए सस्ता हो चुका है। पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 रुपए के उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था और अभी सोना 46,930 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंच गया है। इस तरह सोने की कीमत अब तक 9 हजार रुपए से भी अधिक गिर चुकी है।