मुंबई । घरेलू बाजार में गुरुवार को सोना और चांदी की कीमत में जबरदस्‍त गिरावट देखने को मिली है। सुबह बाजार खुलते ही सोने के दाम में 250 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम से ज्‍यादा की ‎गिरावट दर्ज की गई। जिसके बाद सोना 48 हजार रुपए से नीचे आ गया है।

जबकि चांदी की कीमत में 1100 रुपए प्रति‍ किलोग्राम की गिरावट आ चुकी है। जो चांदी 62 हजार रुपए के ऊपर थी वो अब 61 हजार के स्तर पर कारोबार कर रही है। विदेशी बाजारों में सोना 16 डॉलर से ज्‍यादा टूटा है और चांदी में 2 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। गुरुवार को घरेलू बाजार मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स पर सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है।

सुबह  सोने के दाम 256 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की गिरावट के साथ 47765 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर कारोबार कर रहा थे। है। गौरतलब है ‎क‍ि सोना एक दिन पहले 48021 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर चांदी 900 रुपए की गिरावट के साथ 61606 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।