मुंबई । घरेलू बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की वायदा कीमत में तेजी देखी जा रही है। एमसीएक्स पर सोना वायदा मामूली बढ़त के साथ 47,208 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। डॉलर में मजबूती के बीच लगातार चौथे दिन कीमती धातु सीमित दायरे में कारोबार कर रही है। चांदी 61951 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम से अब भी 8992 रुपए नीचे है। पिछले सत्र में सोना सपाट स्तर पर बंद हुआ था और चांदी में 0.7 फीसदी की गिरावट आई थी। वैश्विक बाजारों में सोने में मामूली गिरावट आई क्योंकि मजबूत डॉलर ने अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए कीमती धातु को प्रभावित किया। सोमवार को सोने का दाम 0.1 फीसदी गिरकर 1,779.12 डॉलर प्रति औंस पर रहा। डॉलर इंडेक्स करीब नौ महीने के उच्च स्तर, 93.33 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के प्रसार से आर्थिक गिरावट पर बढ़ती चिंताओं के बीच सोने में नुकसान सीमित था। जबकि चांदी 0.2 फीसदी बढ़कर 23.05 डॉलर प्रति औंस हो गई। प्लैटिनम 998.85 डॉलर पर रहा।