नई दिल्ली । सोना वायदा 0.55 फीसदी नीचे 47,360 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 0.7 फीसदी गिरकर 63051 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। बुधवार को घरेलू बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.55 फीसदी नीचे 47,360 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 0.7 फीसदी गिरकर 63051 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम: से अब भी 8840 रुपए नीचे है। पिछले सत्र में सोना सपाट स्तर पर बंद हुआ था और चांदी में करीब एक फीसदी की तेजी आई थी। वैश्विक बाजारों में अमेरिकी डॉलर में तेजी के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है। हाजिर सोने का दाम 0.4 फीसदी गिरकर 1,796.03 डॉलर प्रति औंस पर रहा। डॉलर इंडेक्स 0.16 फीसदी बढ़कर 93.052 पर कारोबार कर रहा था। चांदी 0.4 फीसदी गिरकर 23.73 डॉलर प्रति औंस हो गई। वहीं प्लैटिनम 0.5 फीसदी गिरकर 1005.97 डॉलर पर रहा।