सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: हॉलीवुड फिल्म ‘गॉडजिला X कॉन्ग: द न्यू एम्पायर’ ने देश में फर्स्ट वीकेंड पर 39 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। रविवार को इस फिल्म ने 13 करोड़ 50 लाख रुपए का बिजनेस किया। इसने इंग्लिश में 5.75 करोड़, हिंदी में 4 करोड़, तेलुगु में 1.25 करोड़ और तमिल में 2.5 करोड़ रुपए कमाए।

इससे पहले इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13 करोड़ 25 लाख रुपए और दूसरे दिन शनिवार को इसने 12 करोड़ 25 लाख रुपए कमाए थे।

ग्लाेबली 950 करोड़ का बिजनेस किया

वहीं वैरायटी रिपोर्ट की मानें तो $135 मिलियन (1125 करोड़ ) के बजट में बनी ‘गॉडजिला X कॉन्ग: द न्यू एम्पायर’ ने अब तक ग्लोबली $114 मिलियन (950 करोड़) रुपए कमा लिए हैं।

चार दिन में ‘आदुजीवितम’ ने कमाए 30.77 करोड़

इसके अलावा गुरुवार को रिलीज हुई पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘आदुजीवितम: द गोट लाइफ’ ने चार दिनों में देश में 30 करोड़ 77 लाख रुपए कमा लिए हैं।

रविवार को इस फिल्म के मलयालम वर्जन ने 8 करोड़ 30 लाख, तमिल वर्जन ने 63 लाख और तेलुगु वर्जन 24 लाख रुपए का कलेक्शन किया। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने अब तक 70 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

दूसरे वीकेंड ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने कमाए 4.36 करोड़

इन फिल्मों के बीच पिछले शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने अपने दूसरे वीकेंड पर 4 करोड़ 36 लाख रुपए कमाए। रविवार को फिल्म ने 1 करोड़ 75 लाख रुपए का बिजनेस किया और अब इसका टोटल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15 करोड़ 73 लाख रुपए हो चुका है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने अब तक 21 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

दूसरे वीकेंड ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने कमाए 4.17 करोड़

पिछले हफ्ते ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के साथ ही रिलीज हुई कुणाल खेमू की फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने अपने दूसरे हफ्ते में 4 करोड़ 17 लाख रुपए कमाए। रविवार को इसने 1 करोड़ 57 लाख रुपए का बिजनेस किया। फिल्म ने देशभर में 17 करोड़ 75 लाख रुपए कमा लिए हैं।