सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ग्लोबल मार्केट से आज कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। आर्थिक मंदी की आशंका के कारण अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान अफरातफरी का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांक बड़ी गिरावट का शिकार हो गए। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। अमेरिकी बाजार की तरह यूरोपीय बाजार में भी लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। एशियाई बाजारों में भी आज लगातार दबाव की स्थिति बनी हुई है।
अमेरिकी शेयर बाजार पिछले सत्र के दौरान यानी सोमवार को बड़ी गिरावट का शिकार हो गए। विशेष रूप से टेक्नोलॉजी शेयरों को जोरदार झटका लगा, जिसकी वजह से 2022 के बाद वॉल स्ट्रीट में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। एफएंडपी 500 इंडेक्स पिछले सत्र के दौरान 155.64 अंक यानी 2.70 प्रतिशत टूट कर 5,614.56 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 727.90 अंक यानी 4 प्रतिशत की जबरदस्त कमजोरी के साथ 17,468.32 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इस गिरावट के कारण नैस्डेक में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू करीब 1.01 ट्रिलियन डॉलर यानी लगभग 91 लाख करोड़ रुपये कम हो गई। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 144.72 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 42,056.43 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार की तरह यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान घबराहट का माहौल बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.93 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 8,600.22 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,047.60 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 387.99 अंक यानी 1.72 प्रतिशत लुढ़क कर 22,620.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में भी आज चौतरफा बिकवाली का दबाव बना हुआ है। एशिया के सभी 9 बाजारों के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 22,457.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.47 प्रतिशत टूट कर 3,350.26 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल ये सूचकांक 1.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,828.43 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 396.68 अंक यानी 1.77 प्रतिशत फिसल कर 22,062.47 अंक के स्तर तक गिर गया है।
निक्केई इंडेक्स भी फिलहाल 535.69 अंक यानी 1.45 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 36,492.58 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है, जबकि कोस्पी इंडेक्स 1.15 प्रतिशत टूट कर 2,540.72 अंक के स्तर तक पहुंच गया है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,528.66 अंक के स्तर पर, हैंग सेंग इंडेक्स 221.40 अंक यानी 0.94 प्रतिशत लुढ़क कर 23,562.09 अंक के स्तर पर और सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.92 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,166.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
#ग्लोबलमार्केट #एशियाईबाजार #शेयरबाजार #बिकवाली #StockMarket #EconomicNews #Sensex #Nifty