सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। टैरिफ वॉर की चिंता को लेकर अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान गिरावट का रुख बना रहा। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज मजबूती के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजारों में भी पिछले सत्र के दौरान बड़ी गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर, एशियाई बाजारों में आज खरीदारी का माहौल बना हुआ है।
टैरिफ वॉर को लेकर बनी आशंका के कारण अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान गिरावट के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स 700 अंक टूट कर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.22 प्रतिशत टूट कर 5,778.36 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 0.34 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,288.64 अंक के स्तर पर बंद हुआ‌। दूसरी ओर, डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 273.30 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 42,794.29 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।
अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोप में भी पिछले सत्र के दौरान टैरिफ वॉर का डर बना रहा। इस डर की वजह से यूरोपीय बाजार बड़ी गिरावट का शिकार हो गए। एफटीएसई इंडेक्स 112.31 अंक यानी 1.28 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 8,759 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 151.79 यानी 1.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,047.92 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 820.21 अंक यानी 3.67 प्रतिशत लुढ़क कर 22,326.81 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में आज लगातार खरीदारी का माहौल बना हुआ है। एशिया के सभी 9 बाजारों के सूचकांक आज मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 195 अंक यानी 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,341 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,903.22 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स ने आज जोरदार छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 155.61 अंक यानी 2.44 प्रतिशत उछल कर 6,536.01 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 377.68 अंक यानी 1.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,319.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 323.82 अंक यानी 1.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ 22,920.70 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 1.27 प्रतिशत उछल कर 1,192.63 अंक के स्तर पर, कोस्पी इंडेक्स 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,555.52 अंक के स्तर पर, निक्केई इंडेक्स 261.09 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,592.27 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.32 प्रतिशत की छलांग लगाकर 3,334.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

#ग्लोबलमार्केट #शेयरबाजार #एशियाईबाजार #आर्थिकविकास #निवेश