भोपाल । संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में वेंडर द्वारा चलती ट्रेन में महिला यात्री के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। यह एक्सप्रेस ट्रेन यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी। पीडित युवती ट्रेन से भोपाल स्टेशन पर बदहवास हालत में उतरी जिसे जीआरपी ने अभिरक्षा में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। घटना  शुक्रवार रात करीब 12:25 बजे की बताई जा रही है।

इस घटना के कारण ट्रेन स्टेशन पर करीब आधा घंटे रुकने के बाद एक बजे हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई। पुलिस ने संदेह के आधार पर ट्रेन के कुछ वेंडरों को पूछताछ व शिनाख्ती के लिए उतार लिया है। जीआरपी थाना पुलिस के मुताबिक संपर्कक्रांति एक्सप्रेस में एक युवती के साथ छेड़छाड़ होने की शिकायत मिली थी। ट्रेन के स्टेशन पर रुकते ही पीड़ित महिला यात्री को अभिरक्षा में ले लिया गया है। उधर इस मामले में ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि युवती की स्थिति अच्छी नहीं थी।

वह ठीक से कुछ बता भी नहीं पा रही थी। पुलिस से वह सिर्फ यह बोल रही थी कि उसके साथ पेंट्री कार में दुष्कर्म किया गया है। मामले की जांच कर रहे एएसआइ आरसी इनवाती ने बताया कि पीड़िता सहमी हुई है। उसे उपचार के लिए भेजा जा रहा है। अभी यह भी नहीं बता पा रही है कि वह कहां जा रही थी, हालांकि उसके साथ कोई अन्य यात्री या उसका सामान नहीं मिला है। संदेह के आधार पर ट्रेन के कई वेंडरों को पकड़कर युवती से आरोपित की शिनाख्त कराने की कोशिश भी की गई।