सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: न्याय नगर संस्था की कृष्णबाग कॉलोनी में गिरते पानी में 15 घरों को ढहाने के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। इस मामले में कोर्ट ने बचे हुए 58 मकानों को तोड़ने या नहीं तय करने के लिए विवादित मुद्दों पर गहराई से गौर किया। अधिकारियों ने बताया कि इस सुनवाई में कोर्ट ने केस का 47वां नंबर दिया है।

पिछली सुनवाई में जिला प्रशासन ने 15 मकानों को जमींदोज किया था, जिसमें से कुछ मकानों के खिलाफ रहवासियों ने विरोध प्रकट किया था। आज की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट का फैसला इस मामले में नई दिशा स्थापित कर सकता है।

कॉलोनी के कई निवासी इन मकानों को छोड़कर अन्य स्थानों पर शिफ्ट हो चुके हैं, जबकि अन्य रहवासी इस कार्रवाई के विरोध में उठ खड़े हैं।