बिलासपुर । नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भाजयुमो के जिला कार्यसमिति की बैठक में कहा कि युवा मोर्चा पार्टी के आभार स्तंभों में से एक है। युवा जब चाह लेता है तो परिवर्तन निश्चित है। हम सबको मिशन 2023 के लिए अभी से जुटना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की असफल सरकार की असफलताओं को जनता को बीच ले जाने की जरूरत है। केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ जनता को अधिक से अधिक दिलाना होगा। इस कार्य में युवा मोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को सक्रियता से लगना है। श्री कौशिक ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जहां आप अपने कर्मयोग और परिश्रम से अहम दायित्वों का निर्वहन कर समाज कल्याण के लिए सतत कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 1992 में युवा मोर्चा के जिला महामंत्री व 1994 में अविभाजित बिलासपुर जिले के अध्यक्ष का दायित्व पार्टी ने सौंपा था। युवा मोर्चा में हम कार्य के पार्टी व अपनी बुनियाद को मजबूत करते हैं। उकार्यक्रम में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, मोती लाल साहू, भूपेन्द्र सवन्नी, रजनीश सिंह, रामदेव कुमावात, रितेश गुप्ता, दीपक ठाकुर, कोमल सिंह, . निखिल केशरवानी, सौरभ कौशिक, रितेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।