आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान का इटालियन मॉडल और एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी से ब्रेकअप हो चुका है। ब्रेकअप के बाद जॉर्जिया ने एक इंटरव्यू में अलग होने का कारण बताया। उनका मानना है कि उनकी अपनी एक पहचान है और वो नहीं चाहती हैं कि लोग उन्हें सिर्फ अरबाज की गर्लफ्रेंड के रूप में पहचानें।

हाल ही में ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में जॉर्जिया एंड्रियानी ने अरबाज से ब्रेकअप पर कहा- हम दोनों ही इस बात को जानते थे कि हम साथ रहने के लिए नहीं बने हैं। 4 सालों तक किसी रिश्ते में रहने के बाद जाहिर है कि मैं उन्हें मिस करती हूं। हम अब भी दोस्त हैं, लेकिन अब मैं कभी भी उनसे दोबारा रिश्ता नहीं रखना चाहती। मैं इस पर इसलिए बात कर रही हूं क्योंकि मेरी अपनी पहचान है, मैं नहीं चाहती कि लोग मुझे अरबाज की गर्लफ्रेंड के रूप में पहचानें। मैं अब बहुत अच्छी जगह हूं।

आगे जॉर्जिया ने कहा, फिलहाल हम बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमने हमेशा ही एक मजबूत दोस्ती शेयर की है, जबकि हम दोस्त से कहीं ज्यादा थे। हमारा बहुत करीबी रिश्ता था। हमारे पास साथ कई यादगार मोमेंट्स हैं। काफी करीब रहने के बाद दोस्त बनना काफी चैलेंजिंग है।

बातचीत के दौरान जॉर्जिया ने ये भी कहा कि किसी रिश्ते में फंसे रहने से बेहतर है कि उस रिश्ते से निकल जाएं।

मलाइका अरोड़ा नहीं हैं ब्रेकअप की वजह

कुछ दिनों पहले खबरें थीं कि जॉर्जिया के ब्रेकअप का कारण मलाइका अरोड़ा और अरबाज की दोस्ती है, हालांकि कुछ समय पहले ही उन्होंने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में इन अफवाहों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था, तलाक के बाद अरबाज और मलाइका के बॉन्ड ने हमारे रिश्ते पर कोई असर नहीं डाला है। उनका मलाइका के साथ जो रिश्ता था, वह मेरे रिश्ते के आड़े नहीं आया।

बताते चलें कि जॉर्जिया और अरबाज खान पिछले 4 सालों से रिलेशनशिप में हैं। दोनों की उम्र में भी 22 साल का फासला था, जहां अरबाज 56 साल के हैं, वहीं जॉर्जिया महज 34 साल की है। इन दिनों अरबाज खान बिग बॉस 17 में अपने भाई सोहेल के साथ होस्टिंग करते नजर आ रहे हैं।