आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : जॉर्जिया एंड्रियानी ने हाल ही में अरबाज खान के साथ ब्रेकअप को कंफर्म कर दिया है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था, लेकिन दोनों इस बात से दुखी भी थे। वहीं वे अभी भी दोस्त हैं। जॉर्जिया का कहना है कि ब्रेकअप के बाद उन्हें अपनी आजादी बहुत पसंद आ रही है।

अफवाह थी कि दोनों के ब्रेकअप की वजह मलाइका अरोड़ा थीं। हालांकि जॉर्जिया ने इस बात का भी खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि मलाइका के कारण उनके रिश्ते पर कभी असर नहीं पड़ा है।

जॉर्जिया बोलीं- पता था कि रिश्ता जल्दी खत्म हो जाएगा

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जॉर्जिया ने खुलासा किया है कि उनका और अरबाज खान का ब्रेकअप हो गया हैं। हालांकि अलग होने के बावजूद वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और हमेशा दोस्ती का रिश्ता निभाएंगे। जॉर्जिया ने कहा कि उनके मन में हमेशा अरबाज के लिए फीलिंग्स रहेंगी। हालांकि हम दोनों जानते थे कि ये रिश्ता लंबा नहीं चलेगा क्योंकि हम काफी अलग स्वभाव के हैं।

इतने लंबे से साथ रहने की वजह से जॉर्जिया और अरबाज के लिए ब्रेकअप करना आसान नहीं था। इस पर जॉर्जिया ने कहा- साथ बैठकर हम दोनों ने बात की। हालांकि यह एक कठिन फैसला था।

जॉर्जिया का कहना- हमारा रिश्ता टॉक्सिक नहीं था

जॉर्जिया ने आगे कहा- अरबाज मेरे साथ बहुत ही अच्छे तरह से रहे हैं। उन्होंने इमोशनली तौर पर मुझे सब कुछ दिया है, जब मुझे सबसे ज्यादा जरूरत थी। कभी भी खुद को उनके लिए अच्छा महसूस करने से रोक नहीं पाऊंगी। मैं उनके साथ टच में क्यों ना रहूं?

जब आप टॉक्सिक रिलेशनशिप में रहते हैं, तब आप उस शख्स के साथ नहीं रहना चाहते हैं। मगर मैं कभी भी टॉक्सिक रिलेशनशिप में नहीं थी। इस वजह से ब्रेकअप के बाद भी साथ नहीं रहना का कोई मतलब नहीं है।

मलाइका की वजह से नहीं हुआ है ब्रेकअप

इस दौरान जॉर्जिया ने मलाइका और अरबाज के रिश्ते पर भी बात की। उन्होंने कहा- तलाक के बाद अरबाज और मलाइका के बाॅन्ड ने हमारे रिश्ते पर कोई असर नहीं डाला है। उनका मलाइका के साथ जो रिश्ता था, वह मेरे रिश्ते के आड़े नहीं आया।

जॉर्जिया को पसंद आ रही है ये आजादी

उन्होंने आगे कहा- मैं इस समय अपनी आजादी से प्यार कर रही हूं। मैं इस आजादी में जहां चाहे, वहां जा सकती हूं। अब मैं बहुत खुशहाल जिंदगी जी रहा हूं क्योंकि मुझे सब कुछ करने को मिल रहा है।

अरबाज से 22 साल छोटी हैं जॉर्जिया

अरबाज की पहली शादी एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से हुई थी। फिर दोनों ने 2017 में तलाक ले लिया था। इसके बाद अरबाज 22 साल छोटी जॉर्जिया एंड्रियानी पर दिल हार बैठे थे। अरबाज ने बताया था कि जॉर्जिया के खुशमिजाज अंदाज की वजह से वे उन्हें पसंद करने लगे थे। दोनों करीब 4 साल तक रिलेशनशिप में थे, फिर उनका ब्रेकअप हुआ।