भोपाल।  चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की अध्यक्षता में गुरुवार को गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय की साधारण सभा की बैठक हुई। बैठक में कार्यकारिणी समिति द्वारा वर्ष 2021-22 के प्रस्तावित बजट का अनुमोदन किया गया।

संभागायुक्त गुलशन बामरा, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा निशांत वरवड़े, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. उल्का श्रीवास्तव, जीएमसी डीन डॉ. अरविंद राय, अधीक्षक डॉ. दीपक मरावी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।