सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने वित्त वर्ष 2024-25 में सेवा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार, GeM ने अब तक 1.3 करोड़ से अधिक व्यक्तियों को स्वास्थ्य, जीवन और व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसियों की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसके साथ ही, GeM प्लेटफॉर्म के जरिए 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए गए हैं।

जनवरी 2022 में बीमा सेवाओं की शुरुआत करने वाले GeM का उद्देश्य सरकारी खरीद प्रणाली में बीमा सेवाओं को पारदर्शी, प्रतिस्पर्धी और लागत-कुशल बनाना है। GeM पर केवल भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा अनुमोदित सेवा प्रदाताओं को ही सूचीबद्ध किया जाता है। इस व्यवस्था से सरकारी संस्थानों को अब ग्रुप मेडिक्लेम, टर्म इंश्योरेंस और व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा जैसी सुविधाएं आसानी से प्राप्त हो रही हैं।

GeM के CEO अजय भादू ने कहा कि यह उपलब्धि दर्शाती है कि GeM केवल एक खरीद प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि सामाजिक सुरक्षा को सशक्त बनाने का भी एक सशक्त माध्यम बन चुका है। उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म पर बीमा सेवाओं की उपलब्धता से प्रीमियम लागत में कमी, प्रक्रिया में पारदर्शिता और सेवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।

GeM अब सरकारी खरीदारों के लिए एकीकृत, सरल और विश्वसनीय डिजिटल समाधान बन गया है, जो न केवल खरीद बल्कि नागरिक कल्याण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

#जीईएम #रोजगार #बीमा_सेवाएं #सरकारी_ईमार्केटप्लेस #वाणिज्य_मंत्रालय #डिजिटल_इंडिया