नई दिल्ली । राजस्थान सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) कम करने का फैसला किया है, जिससे राज्य में पेट्रोल 4 रुपए व डीजल 5 रुपए प्रति लीटर सस्ता होगा। नई दरें मंगलवार रात 12 बजे से लागू होंगी। मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क में हालिया कमी के बाद राज्य सरकार पर वैट कम करने के लिए दबाव बना हुआ था। मुख्य विपक्षी दल भाजपा वैट में कमी की मांग को लेकर लगातार राज्य सरकार पर निशाना साध रही थी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘आज मंत्रिमंडल की बैठक में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दर को कम करने का सर्वसम्मति से निर्णय किया गया। इसके बाद आज रात्रि 12 बजे से पेट्रोल में चार रुपये प्रति लीटर तथा डीजल में पांच रुपये प्रति लीटर की कमी हो जायेगी।’ गहलोत के अनुसार, इस कदम से राज्य सरकार 3500 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व की हानि वहन करेगी। बता दें कि केंद्र सरकार के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत बीजेपी शासित सभी राज्यों ने वैट में कमी का ऐलान किया।

वहीं, कांग्रेस शासित कुछ राज्य वैट को कम करने में आनाकानी कर रहे थे। कांग्रेस शासित राज्यों का कहना था कि वो पहले ही वैट में कटौती कर जनता को राहत दे चुके हैं। हालांकि, विपक्ष के दबाव के बाद कांग्रेस शासित राज्य पंजाब ने भी वैट में कटौती कर जनता को राहत दे दी और अब राजस्थान की गहलोत सरकार ने भी दामों में कटौती का फैसला किया है। पंजाब में चन्नी सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 10 रुपए की कटौती और डीजल के कीमत में 5 रुपए की कटौती कर चुकी है। पंजाब सरकार के इस फैसले के बाद कहा गया कि इससे राज्य सरकार के खाजने पर 1000 करोड़ रुपए का सालाना अतिरिक्त भार पड़ेगा।