सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इस हफ्ते सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की रिपोर्ट के अनुसार, 9 मई को सोना 95,726 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो अब 17 मई तक गिरकर 92,301 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। यानी इस दौरान सोने की कीमत में 3,425 रुपए की कमी आई है। वहीं, चांदी की कीमत में इस हफ्ते थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। 9 मई को चांदी 93,486 रुपए प्रति किलो थी, जो बढ़कर 94,606 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है, यानी चांदी के दामों में 1,120 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
4 प्रमुख महानगरों की बात करें तो दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 87,350 रुपए और 24 कैरेट सोने की कीमत 95,280 रुपए है। मुंबई, कोलकाता, और चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत लगभग 87,200 रुपए और 24 कैरेट सोने की कीमत 95,130 रुपए के आसपास है। भोपाल में 22 कैरेट सोना 87,250 रुपए और 24 कैरेट 95,180 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी ट्रेड वॉर में कमी और भारत-पाक के बीच सीजफायर की खबरों के कारण सोने की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। इसके चलते सोने की कीमतें शॉर्ट टर्म में 85,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक गिर सकती हैं, लेकिन इसके बाद कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना है।
सुनिश्चित करें कि आप केवल ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) के हॉलमार्क वाला सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। हॉलमार्क में 6 अंकों का यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) होता है, जो यह प्रमाणित करता है कि सोना कितने कैरेट का है और उसकी गुणवत्ता सही है।
#गाज़ा #इजरायल #हमला #फिलिस्तीन #मौत #हवाईहमला #इजरायल_गाज़ा #इंटरनेशनल_न्यूज़