सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत की गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली की जोड़ी सिंगापुर ओपन से बाहर हो गई है। सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-4 जापान की नामी मात्सुयामा और चिहारू शिडा ने 47 मिनट चले मैच में भारतीय जोड़ी को 23-21, 21-11 से हराया।

इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारत का सफर समाप्त हो गया है। भारत के सात्विक-चिराग, पीवी सिंधु और एचएस प्रणय पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

लगातार गेम में हारी भारतीय जोड़ी

जापान और भारत के बीच हुए विमेंस डबल्स के सेमीफाइनल में पहला गेम काफी रोमांचक रहा। दोनों ही जोड़ी एक पॉइंट्स से ज्यादा की लीड नहीं ले पा रही थीं। जापान ने तीन बार मैच पॉइंट्स का मौका गंवाया। हालांकि, भारतीय जोड़ी की गलती के कारण मात्सुयामा और शिडा गेम जीतने में कामयाब रहीं। दूसरे गेम में भारतीय टीम दबाव में नजर आई। शुरुआती 2 पॉइंट्स के बाद टीम पिछड़ती चली गई। गायत्री और त्रिशा को दूसरे गेम में 21-11 से हार मिली और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

वर्ल्ड नंबर-2, 6 को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी भारतीय जोड़ी

भारत की त्रिशा और गायत्री का यह इस सीजन का पहला सेमीफाइनल था। उन्होंने राउंड -16 में वर्ल्ड नंबर-2 साउथ कोरिया की बेक हा ना और ली सो ही को तीन गेम 21-9, 14-21, 21-15 से हराया था। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-6 साउथ कोरिया जोड़ी किम यिओंग और कॉन्ग यॉन्ग को 21-18, 21-9, 24-23 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले दोनों साल 2023 के ऑल इंग्लैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थी। टीम ने तीसरे नंबर पर फिनिश किया था।

सात्विक-चिराग, सिंधु और प्रणय पहले ही बाहर

सिंगापुर ओपन में वर्ल्ड नंबर-1 भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को राउंड ऑफ 32 में डेनमार्क की जोड़ी से सीधे गेम में 22-20, 21-18 से हार मिली थी। मेंस सिंगल्स में,भारत के एचएस प्रणय, 11वीं वरीयता प्राप्त जापान के केंटा निशिमोटो से 13-21, 21-14, 15-21 से हार गए थे। वहीं, विमेंस सिंग्लस के राउंड ऑफ 16 में ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को स्पेन की कैरोलिना मारिन ने 21-11, 11-21, 20-22 से हराया था।