नई दिल्ली । भीषण गर्मी की मार से बचने के लिए लोग एसी, कूलर समेत कई उपाय करते हैं। घर के अंदर ये उपाय काफी हद तक कारगर भी नजर आते हैं, लेकिन दरवाजे से बाहर निकलते ही तीखी धूप सारा सुकून गायब कर देती है और कुछ देर सफर के बाद ही छांव की जरूरत महसूस होने लगती है। अब जरा उनका ख्याल कीजिए जो आजीविका की तलाश में सड़कों पर घूमने के लिए मजबूर हैं। हालांकि, भारत के एक रिक्शावाले ने सूझबूझ से गर्मी से निजात पाने में सफलता भी हासिल की है।

उन्होंने अपने ऑटो को छोटे-छोटे गमलों और घास से सजा दिया है। खास बात है कि हरियाली के चलते ऑटो जितना सुंदर नजर आ रहा है, उतना ही गर्मी के खिलाफ असरदार भी लग रहा है। ऑटो की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।  सोलहेम ने रिक्शावाले की तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा, ‘इस भारतीय ने गर्मी में भी ठंडक पाने के लिए अपने रिक्शा पर घास उगा ली।

यह काफी अच्छा है। सोलहेम की तरफ से फोटो शेयर किए जाने के बाद यूजर्स भी शानदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। करुणा तिवारी नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘हमें इस तरह के रिक्शा, सड़कें और यहां तक कि कॉलोनियों की भी जरूरत है। 50 डिग्री सेल्सियस अब सामान्य बात है। हमें इसे रोकने के लिए इस तरह के और कदम उठाने की जरूरत है।’ एक अन्य यूजर अरुण ने लिखा, ‘यह वाकई काफी इनोवेटिव है, दूसरे रिक्शॉ चालकों को भी ऐसा करना चाहिए, क्योंकि यह अप्रैल है और तापमान पहले ही 42 डिग्री से ज्यादा है।