आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉबी देओल ने साल 1995 में फिल्म बरसात से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में बाॅबी को सिर्फ रोमांटिक ही नहीं बल्कि एक्शन हीरो के तौर पर भी पेश किया गया था। कई फाइट सीक्वेंस के साथ-साथ वे फिल्म में हाॅर्स राइडिंग करते और टाइगर से लड़ते भी दिखे थे।

एक इंटरव्यू में बॉबी ने फिल्म के उस सीक्वेंस पर बात की जिसमें वो टाइगर से लड़ते नजर आते हैं। बॉबी ने बताया कि मेकर्स ने इस सीन को इटली में साइबेरियन टाइगर के साथ शूट किया था।

‘हमने उसके नाखून काटे पर मुंह नहीं सिला’

Mashable India को दिए एक इंटरव्यू में बॉबी ने कहा- ‘हमने इस सीन को इटली में शूट किया था। हमें पता चला था कि वहां कोई प्राइवेट जू है जहां ट्रेन्ड साइबेरियन टाइगर्स हैं। हमने उन्हीं में से एक ट्रेन्ड टाइगर के साथ यह सीन शूट किया।

शूटिंग से पहले ट्रेनर ने टाइगर के नाखून काट दिए थे पर उसका मुंह नहीं सिला गया था। ऐसे में इस सीन को शूट करना काफी खतरनाक था।’

वो थककर मुझे नीचे खींचता था: बॉबी

बॉबी ने आगे बताया, ‘सीन के दौरान हैंडलर्स मेरी गर्दन पर मीट का एक टुकड़ा रख देते थे ताकि टाइगर मुझ पर जंप करे। इसके बाद मुझे टाइगर को सिर्फ अपने हाथों से रोकना होता था।

उसके पंजे बहुत भारी होते थे और उस पर जब वो थक जाता था तो अपने पंजे मेरे कंधों पर रखकर मुझे नीचे खींचता था।’

‘मैं सिर्फ शॉट के बारे में सोचता था’

इंटरव्यू में बॉबी ने हंसते हुए कहा, ‘अगर एक कुत्ता भी किसी को काट ले तो इंसान को दर्द होता है और इस सीन में मैं टाइगर के साथ फाइट कर रहा था। उस मुंह बिल्कुल मेरी गर्दन के पास होता था पर उस वक्त मैं सिर्फ शॉट के बारे में सोचता था।’

1995 में रिलीज हुई इस फिल्म के लिए बॉबी और उनकी को-स्टार ट्विंकल खन्ना को फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्टर्स का अवॉर्ड मिला था। बॉबी की अपकमिंग फिल्म एनिमल है जो 1 दिसंबर को रिलीज होगी।