आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गणपत’ का प्रमोशन कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने स्टेज पर कहा ‘मैं सबसे पहले कृति सेनन को बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। हीरोपंती में मैंने कहा था – ‘छोटी बच्ची हो क्या? तब वो छोटी बच्ची थी। अब वो सुपरस्टार बन चुकी हैं।’
टाइगर ने हंसते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता कि यह डायलॉग क्यों वायरल हो गया। लेकिन मुझे खुशी है कि ये डायलॉग इतना फेमस हुआ।’
9 साल बाद एक-दूसरे के साथ काम करेंगे टाइगर और कृति
उन्होंने आगे कहा, ‘कृति के साथ काम करना बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा है। वह बिल्कुल नहीं बदली हैं। वह अब इतनी बड़ी स्टार बन चुकी हैं लेकिन अभी भी बिल्कुल वैसी ही हैंं जैसी हीरोपंती के दौरान थीं। हमने 9 साल बाद एक-दूसरे के साथ काम किया। फिर भी, ऐसा लग रहा था जैसे हमने अभी एक दिन पहले ही एक-दूसरे के साथ काम किया हो।’
शूट के दौरान लूज मोशन से परेशान थे टाइगर श्रॉफ
बाद में, ‘सारा जमाना’ पर काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, टाइगर ने खुलासा किया, ‘यह उतना मजेदार नहीं था। दरअसल हर शॉट के बाद मैं बाथरूम जाता था क्योंकि मुझे लूज मोशन हो गए थे। मेरी सारी एनर्जी खत्म हो गई थी। हां, लेकिन रिहर्सल के दौरान मुझे बहुत मजा आया। टाइगर ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है आप सभी लोगों को यह गाना उतना ही पसंद आएगा जितना की हमें पसंद आया है।’
टॉयलेट से जुड़ी बातों के लिए हो रहे हैं फेमस
दिलचस्प बात यह है कि टाइगर श्रॉफ इस हफ्ते टॉयलेट से बातों को लेकर पहले से ही चर्चा में हैं। एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो श्रद्धा कपूर के सामने फार्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ दिन पहले टाइगर श्रॉफ ने कृति सेनन के साथ लाइव चैट करते हुए सफाई दी थी कि इंटरव्यू के दौरान वह गलती से हॉर्न पर बैठ गए थे, जिससे वैसीआवाज आ रही थी। उनका कहना है कि उन्होंने जानबूझ कर ऐसा नहीं किया और वह कभी भी श्रद्धा कपूर के सामने ऐसा कुछ नहीं करेंगे।