मुंबई ।  बालीवुड की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।आलिया भट्ट जहां एक दबंग किरदार में हैं तो वहीं अजय देवगन भी माफिया डॉन के रोल में हैं।आलिया की एक्टिंग का एक नया आयाम दर्शकों को देखने को मिलेगा।एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन चौंकाने वाला है।

संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में भी महिला किरदार का बेमिसाल अंदाज देखने को मिलने वाला है, इसकी झलक ट्रेलर से मिल गई है। फिल्म‘गंगूबाई काठियावाड़ी’में  गंगूबाई का रोल प्ले कर रही आलिया भट्ट को एक सेक्स वर्कर के रूप में दिखाया गया है जो बाद में मुंबई में एक सशक्त महिला के रूप में उभरती है जो समाज सेवा का काम करती है।संजय ने अपनी दूसरी फिल्मों की तरह आलिया के किरदार को जबरदस्त अंदाज में पेश किया है।ट्रेलर में आलिया का अंदाज  देख  आप भी वाह-वाह कर उठंगे।वहीं अजय देवगन मुंबई के माफिया डॉन रहे करीम लाला का रोल प्ले किया है.‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।सेक्स वर्कर से माफिया डॉन बनी आलिया का पोस्टर भी भंसाली प्रोडक्शन ने रिलीज किया था।जिसमें सफेद रंग के लिबास में आलिया का अंदाज दर्शकों को पसंद आएगा ।

गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म में अजय देवगन एक माफिया डॉन की भूमिका में हैं, जिन्हें गंगूबाई से प्यार हो जाता है।जब गंगूबाई उन्हें ट्रेड करना सिखाती हैं।इस फिल्म से अजय और संजय लीला भंसाली की जोड़ी पूरे 22 साल बाद स्क्रीन पर वापसी करने जा रही है।उन्हें आखिरी बार साथ फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में देखा गया था। आलिया भट्ट जिस किरदार गंगूबाई को फिल्म में निभा रही हैं, वह 1960 के दशक के दौरान मुंबई के रेड-लाइट एरिया कमाठीपुरा की सबसे दबंग महिला में से एक थी।पहली बार डॉन के रोल में आलिया को देखने के लिए फैंस बेकरार हो गए हैं।‘