अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। फिल्म ने ना केवल साउथ में बल्कि हिन्दी बेल्ट में भी धुआंधार कमाई की। दर्शकों ने फिल्म को जिस तरह की प्रतिक्रिया दी है उससे मेकर्स के साथ-साथ ट्रेड एनालिस्ट भी हैरान रह गए। ‘पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन के दमदार अभिनय से लेकर डायलॉग और गाने सब हिट रहे। सामंथा प्रभु के आइटम नंबर Oo Antava..Oo Oo Antava ने तो धूम मचा दिया।
इसमें उनका बोल्ड अंदाज देखने को मिला। गाने में अल्लू अर्जुन और सामंथा का हुक स्टेप्स काफी पॉपुलर हुआ। गाना पर्दे पर जितना हिट हुआ बिहाइंड द सीन भी उतना ही दिलचस्प है। इस गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। उन्होंने अपने स्टेप्स पर अल्लू अर्जुन और सामंथा को डांस कराया है। गणेश आचार्य ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें सेट पर वह गाने के स्टेप्स कर रहे हैं। उनके साथ अल्लू अर्जुन और सामंथा भी खड़े हैं।