आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘डंकी’ इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में एक है। हाल ही में फिल्म का गाना ‘लुट पुट गया’ रिलीज किया गया था। जिसमें शाहरुख खान भरपूर एनर्जी से डांस करते हुए दिखाई दिए। इसी के चलते बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने शाहरुख के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है।

उन्होंने कहा कि अगर आप किसी काम को लेकर शाहरुख से सौ प्रतिशत की उम्मीद करते हैं तो वो उसमें अपना हजार प्रतिशत देते हैं।उन्होंने कहा- शाहरुख चिलचिलाती गर्मी में शूटिंग करते थे। उन्होंने लुट पुट गया गाने को पूरी मेहनत और लगन से शूट किया। इनकी मेहनत गाने में दिखाई दे रही है। इस गाने की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य ने ही किया है। फिल्म 22 दिसंंबर को रिलीज होगी।

गणेश आचार्य ने ‘लुट पुट गया’ गाने का मतलब बताया

इस गाने की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य ने किया है। उन्होंने बताया कि इस गाने में बताया है कि शाहरुख और उनके दोस्तों को यूके का वीजा पाने के लिए क्या करना होगा। इस गाने में फुट डांस स्टेप ज्यादा उपयोग किए गए हैं। उन्होंने बताया किया कि उन्होंने डंकी के सभी गानों की कोरियोग्राफी की है, जिनमें से एक की शूटिंग कश्मीर में हुई थी। इस गाने की कोरियोग्राफी के लिए राजकुमार हिरानी ने उनकी सराहना की थी।

डंकी में न केवल शाहरुख खान बल्कि बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं। फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

‘डंकी’ और ‘सालार’ में होगी टक्कर

जहां शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। वहीं साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ भी 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है। दोनों फिल्मों में जबरदस्त टक्कर होगी। इससे फिल्मों के कलेक्शन पर भी असर पड़ सकता है।

क्या होगी फिल्म की कहानी…

ये पांच ऐसे दोस्तों की कहानी है, जो पंजाब के गांव से निकलकर लंदन जाना चाहते हैं। मगर वो लीगल तरीके से लंदन नहीं जा पाते। ऐसे में वो लोग ‘डॉन्की फ्लाइट’ नाम का तरीका अपनाते है, जोकि लीगल नहीं है। कुछ लोग मिलकर गैर कानूनी तरीके से लोगों को विदेश पहुंचाते हैं। मगर पंजाबी एक्सेंट में लोग ‘डॉन्की’ को ‘डंकी’ बुलाते हैं। इसलिए फिल्म का नाम ‘डंकी’ रखा गया है।