सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि सरकार अपनी विफलताओं से जनता का ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही है। यह बयान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ नेशनल हेराल्ड केस में धन शोधन की अभियोजन शिकायत दर्ज किए जाने के बाद आया है।
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी पोस्ट में खरगे ने कहा कि केंद्र सरकार का आर्थिक कुप्रबंधन पूरी तरह नियंत्रण से बाहर है। उन्होंने कहा कि व्यापार घाटा तीन साल के उच्चतम स्तर पर है, टैरिफ और व्यापार युद्ध पर कोई स्पष्ट नीति नहीं है, और सरकार केवल खोखले वादों और अनुत्पादक दौरों तक सीमित है।
खरगे ने आरबीआई के एक सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि 90% उपभोक्ताओं ने महंगाई की शिकायत की है और 80% से ज्यादा लोगों का कहना है कि खर्च बढ़ा है लेकिन आमदनी नहीं। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा दिसंबर 2024 तक 39 लाख करोड़ रुपये करों के रूप में एकत्र करने और एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी पर भी सवाल उठाए।
खरगे ने बेरोजगारी और एफडीआई में गिरावट को लेकर भी केंद्र सरकार की नीतियों को विफल बताया और कहा कि देश के प्रमुख तकनीकी संस्थानों में प्लेसमेंट घटा है। उन्होंने कहा, “हम डरेंगे नहीं और सरकार की विफलताओं के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।”
#गांधी_परिवार #ईडी_कार्रवाई #मल्लिकार्जुन_खड़गे #कांग्रेस #केंद्र_सरकार #राजनीति #प्रवर्तन_निदेशालय #राजनीतिक_टिप्पणी