आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 22 नवंबर को पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को टीम का मेंटर नियुक्त किया है। यह जानकारी गंभीर ने खुद ट्वीट के जरिए दी।

KKR से जुड़कर गंभीर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) का दो साल पुराना साथ छोड़ दिया है। बता दें, गंभीर दो साल पहले (दिसंबर 2021) पहली बार IPL में किसी टीम (लखनऊ सुपर जाइंट्स) के साथ बतौर मेंटर जुड़े थे।

कोलकाता को बनाया 2 बार चैंपियन

गौतम गंभीर दो बार अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैंपियन बना चुके हैं। उनकी कप्तानी में KKR ने 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट और 2014 में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से मात दी थी। गंभीर KKR के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के भी कप्तान रहे। IPL में बतौर कप्तान उन्होंने 129 मैच खेले और 71 जीतने में सफल रहे। 57 में उनको हार का सामना करना पड़ा।

गंभीर ने डॉक्टर संजीव गोयनका को धन्यवाद कहा

गंभीर ने बुधवार को ट्वीट किया, जैसा कि मैं लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ अपनी शानदार जर्नी की समाप्ति की घोषणा कर रहा हूं। इस पल में मैं सभी खिलाड़ियों, कोचों, सपोर्ट स्टाफ और हर उस व्यक्ति जिसने इस सफर को यादगार बनाया है, के प्रति प्यार और आभार व्यक्त करता हूं।

मैं डॉक्टर संजीव गोयनका को उनकी शानदार लीडरशिप के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगा कि उन्होंने एक शानदार फ्रेंचाइजी तैयार की। मुझे यकीन है कि यह टीम भविष्य में शानदार खेल दिखाएगी और सभी लखनऊ के फैंस का सिर गर्व से ऊंचा करेगी। LSG ब्रिगेड को बहुत बहुत शुभकामनाएं।

KKR के लिए गंभीर ने लिखा- मैं वापस आ गया हूं

KKR से जुड़ने की खुशी में गंभीर ने लिखा, मैं भावुक व्यक्ति नहीं हूं और बहुत सी चीजें मुझे प्रभावित नहीं करतीं, लेकिन ये अलग है। मैं वहीं पर वापस आ गया हूं जहां से सब शुरू हुआ था। मैं न केवल KKR में वापस आ रहा हूं बल्कि मैं सिटी ऑफ जॉय में वापस आ रहा हूं। मैं वापस आ गया हूं। मैं भूखा हूं। मैं 23वें नंबर का खिलाड़ी हूं। आमी KKR।